स्टटगार्ट (जर्मनी), अमेरिका की कोको गॉ ने हमवतन साचिया विकेरी को 6 . 3, 4 . 6, 7 . 5 से हराकर पोर्शे ग्रां प्री टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
विश्व रैंकिंग में 134वें स्थान पर काबिज विकेरी ने 19 ब्रेक प्वाइंट बनाये लेकिन सात को ही भुना सकी । दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी गॉ ने मैच में 15 दोहरी गलतियां की लेकिन तीसरे सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की ।
पहले दौर में गॉ को बाय मिला था । अब उनका सामना झेंग किनवेन और मार्टा कोस्टियुक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।
दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका भी अगले दौर में पहुंच गई जब उनकी करीबी मित्र और प्रतिद्वंद्वी पाउला बाडोसा तीसरे सेट में स्कोर 3 . 3 रहने के बाद पैर की चोट के कारण रिटायर हो गई । उस समय दोनों ने एक एक सेट जीत रखा था ।
एम्मा राडुकानू ने एंजेलिक कर्बर को पहले दौर में 6 . 2, 6 . 1 से हराया । वहीं ओंस जबाउर ने रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 2 . 6, 6 . 3, 7 . 6 से मात दी । अब उनका सामना इटली की जैस्मीन पाओलिनी से होगा ।