केनरा बैंक ने शेयर विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि 15 मई तय की

canara_bank

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने शेयर विभाजन के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने को लेकर रिकॉर्ड तिथि 15 मई तय की है।

शेयरों की खरीद-बिक्री में तेजी लाने के मकसद से शेयर विभाजन किया जा रहा है।

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक के निदेशक मंडल ने फरवरी में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले मौजूदा शेयरों को दो रुपये अंकित मूल्य वाले पांच शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 16 अप्रैल, 2024 को शेयर विभाजन के लिए अपनी मंजूरी दी थी।

सरकार की केनरा बैंक में 62.93 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि शेष हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है।