लंदन, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन द्वारा इस सप्ताह वाशिंगटन दौरे पर अमेरिकी सांसदों से यूक्रेन के लिए नए सहायता पैकेज को मंजूरी देने का आग्रह किए जाने की उम्मीद है।
यह यात्रा कैमरन द्वारा पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उनके संदेश को व्यक्तिगत रूप से देने का एक मौका है।
कैमरन ने अपने पोस्ट में पश्चिमी नेताओं से आग्रह किया था कि वे यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सहायता को मंजूरी दिलाने के वास्ते अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन और रिपब्लिकन सांसदों पर दबाव बनाएं।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘जॉनसन इसे कांग्रेस में संभव बना सकते हैं।”
कैमरन ने कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह उनसे मिलने जा रहा हूं और बताऊंगा कि यूक्रेन को पैसे की जरूरत है। यह अमेरिकी सुरक्षा, यूरोपीय सुरक्षा और ब्रिटेन की सुरक्षा का भी मामला है जो यूक्रेन में खतरे में है, और उसे हमारी मदद की ज़रूरत है।”
यूक्रेन के लिए 95 अरब अमेरिकी डॉलर का सहायता पैकेज कई महीनों से प्रतिनिधि सभा में अटका हुआ है।