भाजपा गोवा की दोनों सीट 50 प्रतिशत से अधिक मतों से जीतेगी: पार्टी के राज्य प्रमुख तनावडे

Sadanand-Shet-Tanavade-1

पणजी,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के प्रमुख सदानंद शेट तनावडे ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी गोवा में दो लोकसभा सीट 50 प्रतिशत से अधिक मतों से जीतेगी।

तनावडे ने कांग्रेस को नेता विहीन भटकी हुई पार्टी करार दिया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि भाजपा का यह इतिहास रहा है कि जब भी उसने गोवा में लोकसभा चुनाव जीता है उसे 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिलेंगे।’’

गोवा की दो लोकसभा सीट- दक्षिण गोवा और उत्तरी गोवा – के लिए तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी।

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को उत्तरी गोवा से और कारोबारी पल्लवी डेम्पो को दक्षिणी गोवा से चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस के रमाकांत खलप और विरियातो फर्नांडिस का मुकाबला नाइक और डेम्पो से होगा।

तनावड़े ने कहा कि पार्टी की इच्छा है कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 75-80 प्रतिशत से अधिक हो।

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट के अनुसार तटीय राज्य में 11.6 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। जिनमें उत्तरी गोवा में 5.7 लाख और दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्रों में 5.9 लाख मतदाता हैं।

यह पूछे जाने पर कि वर्षों से भाजपा के साथ रहे नेताओं को नजरअंदाज करते हुए डेम्पो को दक्षिण गोवा से उम्मीदवार के रूप में क्यों चुना गया, तनावडे ने कहा कि वह लंबे समय से पार्टी की सदस्य रही हैं।

तनावडे ने कहा कि डेम्पो परिवार पार्टी में किसी पद नहीं था लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के कार्यकाल से 2012 से पार्टी का शुभचिंतक रहा है।