नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ घंटों बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह राजधानी में मुफ्त पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा चाहती है।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले के आरोप में जेल में बंद संजय सिंह को जमानत दी थी।
सिंह ने भाजपा से पूछा कि अगर विपक्ष शासित पश्चिम बंगाल, पंजाब और तमिलनाडु की पुलिस उनके दरवाजे पर दस्तक देगी तो क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जांच में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि आप प्रमुख केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को इसलिए जेल भेजा गया क्योंकि वे दिल्ली की महिलाओं को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, मुफ्त बस यात्रा और महिलाओं को 1,000 रुपये देना चाहते थे।
सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) एक परिवार है। उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल के परिवार से मिलने गए और सिसोदिया तथा जैन के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।
उन्होंने देश के लोगों से उन ‘तानाशाहों’ से सावधान रहने को जो उनकी आंखों में आंसू ला देंगे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।