भाजपा ने रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से केंद्रीय मंत्री राणे को प्रत्याशी बनाया

1200-675-21252806-thumbnail-16x9-narayan-rane

नयी दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को उम्मीदवार बनाया।

इस तटीय सीट का प्रतिनिधित्व अभी विनायक राउत कर रहे हैं जिन्हें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने फिर से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने पहले कभी इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा है।

राणे के बेटे निलेश राणे ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2009 में इस सीट पर जीत हासिल की थी।