भुल्लर ने सबसे कम कुल स्कोर से चंडीगढ़ ओपन ट्राफी जीती

RR-vs-RCB-2024-4-380x214

चंडीगढ़, भारत के स्टार गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शनिवार को अंतिम दिन चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर चंडीगढ़ ओपन खिताब जीत लिया और चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में जीत का सबसे कम कुल स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया।

भुल्लर (67-67-65-68) का कुल स्कोर 21 अंडर 267 का रहा जो चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में खिताब जीतने वाला सबसे कम स्कोर है।

12 बार के अंतरराष्ट्रीय विजेता भुल्लर का यह 25वां करियर खिताब और पीजीटीआई पर 13वीं ट्राफी है।

इस हफ्ते अपने घरेलू कोर्स पर खेल रहे भुल्लर की यह चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में तीसरी जीत है।

उन्होंने यहां पर 72 होल के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 अंडर 268 को पीछे छोड़ दिया जो अजितेश संधू और राशिद खान ने जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण टूर्नामेंट 2019 में बनाया था। अजितेश ने तब प्लेऑफ में खिताब जीता था।

भुल्लर ने कहा, ‘‘मैं जानता था कि मैं 72 होल कोर्स का रिकॉर्ड बना सकता हूं लेकिन मेरा लक्ष्य इस हफ्ते में 25 अंडर बनाने का था। ’’

भुल्लर को इस जीत से 15 लाख रुपये का चेक मिला जिससे वह टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज हो गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस तरह से खेल रहा था, मुझे लग रहा था कि मैं इसे बना सकता हूं। 21 अंडर शानदार स्कोर है। ’’

चंडीगढ़ के ही एक अन्य पेशेवर गोल्फर अंगद चीमा (66-67-66-72) बीती रात भुल्लर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे, उन्होंने अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेला जिससे वह 17 अंडर 271 के कुल स्कोर से एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में उप विजेता रहे।

मैसुरू के यशस चंद्रा (72) 15 अंडर 273 से तीसरे स्थान पर रहे जबकि अभिनव लोहान (68) ने चौथा स्थान हासिल किया।