बेस्ट एग्रोलाइफ बुधवार से एनएसई पर सूचीबद्ध होगी

best-agro

नयी दिल्ली, कृषि रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के शेयर 10 अप्रैल से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।

बेस्ट एग्रोलाइफ ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी के इक्विटी शेयरों को 10 अप्रैल, 2024 से एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।’’

सभी अपेक्षित मानदंडों को पूरा करने के बाद कंपनी एनएसई मुख्य बोर्ड पर सूचीबद्ध हो जाएगी।

बेस्ट एग्रोलाइफ पहले से ही बीएसई पर सूचीबद्ध है। कंपनी के गजरौला, ग्रेटर नोएडा और जम्मू-कश्मीर में तीन विनिर्माण संयंत्रों में ‘टेक्निकल’ के लिए 7,000 टन सालाना और फॉर्मूलेशन के लिए 30,000 टन वार्षिक की विनिर्माण क्षमता है।