आर्सनल और मैनचेस्टर सिटी जीते, खिताब की दौड़ कड़ी

मैनचेस्टर-सिटी

लंदन, आर्सनल ने टोटेनहम हॉट्सपर को 3 . 2 से हरा दिया जबकि गत चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने नॉटिंघम फोरेस्ट को 2 . 0 से शिकस्त देकर प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब की दौड़ को रोचक बना दिया है ।

आर्सनल ने एक बार 3 . 0 से बढत बना ली थी लेकिन आखिरी 20 मिनट में दो गोल गंवा दिये । पियरे एमिली एच के आत्मघाती गोल और साका तथा केइ हेवटर्ज के गोल के दम पर आर्सनल को बढत मिली लेकिन दूसरे हाफ में क्रिस्टियन रोमेरो और सोन हियुंग मिन ने टोटेनहम के लिये गोल कर दिये । आर्सनल ने आखिरी क्षणों में संयम बनाये रखकर बराबरी का गोल नहीं होने दिया ।

आर्सनल के अब दूसरे स्थान पर काबिज सिटी से एक अंक अधिक हैं लेकिन उसने एक मैच भी अधिक खेला है ।

एक अन्य मैच में बोर्नमाउथ ने ब्राइटन को 3 . 0 से हरा दिया ।