जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना, पुलिस ने सुरक्षा स्थिति को लेकर संयुक्त समीक्षा बैठक की

05_04_2024-jammu_news_23690422

जम्मू, सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षा स्थिति की लगातार निगरानी की जाएगी और विश्लेषण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.आर. स्वैन और व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने पुंछ में संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सुचारू और समन्वित अभियान चलाने तथा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर चर्चा की।

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पुलिस ने दो अप्रैल को सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। मामले में सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, मादक द्रव्य की खेप प्राप्त करने और इसे पहुंचाने में शामिल सात लोगों में से तीन को गिरफ्तार किया गया।