दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक के बाद अंगकृष ने गुरू अभिषेक नायर को दिया धन्यवाद

2024_4image_15_00_325945189angkrish-thanks-guru-ab

विशाखापत्तनम,  अंडर 19 विश्व कप 2022 में 278 रन बनाने के बावजूद अंगकृष रघुवंशी गुमनाम ही रह गए लेकिन बुधवार को आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये 27 गेंद में 54 रन बनाकर उन्हें गुमनामी का पर्दा हटा दिया ।

उन्होंने इसके लिये अपने गुरू अभिषेक नायर को धन्यवाद देते हुए यह पारी उन्हें समर्पित की ।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने हर बात में मेरी मदद की है । खेल को लेकर मेरी सोच, मेरी कार्यशैली, मैं क्या खाता हूं, कैसे अभ्यास करता हूं । वह मेरे सही मायने में गुरू है और मेरा उनसे ऐसा रिश्ता है ।’’

घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बतौर कोच अपनी साख बना चुके नायर ने दिनेश कार्तिक के कैरियर को भी फिर से ढर्रे पर लाने में अहम भूमिका निभाई है ।

रघुवंशी ने कहा ,‘‘ मैं अपनी पारी कोच अभिषेक नायर, साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को समर्पित करता हूं । मैने उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है । अभिषेक सर बचपन से मेरे साथ हैं । उन्होंने मुझसे बहुत अभ्यास कराया और सारा श्रेय उनको जाता है ।’’