जब तक भाजपा राजनीति में है तब तक आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे : अमित शाह

amit-shah

खैरागढ़ (छत्तीसगढ़), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीति में है तब तक आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे।

शाह ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरागढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर तीन वर्ष में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।

शाह ने कहा, ”आज (रविवार) आंबेडकर जयंती है। पूरा देश हमारे संविधान के निर्माता आंबेडकर जी को याद कर रहा है। उनका योगदान इस देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी, गरीबों के लिए है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।”

उन्होंने कहा, ”मैंने टीवी पर देखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि मोदी संविधान बदल देंगे और उनके दूसरे नेता कहते हैं कि मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे।”

शाह ने कहा, ”मैं छत्तीसगढ़ की जनता से कहने आया हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है तब तक आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे। आरक्षण चाहे आदिवासियों का हो, दलितों का हो या पिछड़े समाज का हो भाजपा ना आरक्षण खत्म करेगी और अगर कांग्रेस खत्म करना चाहे तो उसको भी खत्म नहीं करने देंगी। यह लोग झूठ का व्यापार करते हैं।”

राज्य में तीन वर्षों के भीतर नक्सलवाद को समाप्त करने का वादा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम किया। अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो छत्तीसगढ़ को हम नक्सलवाद से मुक्त राज्य बनाने का काम करेंगे।”’

शाह ने कहा, ”कांग्रेस की सरकार में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मंद हो गई थी। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जोड़ी ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई तेज की।”

गृह मंत्री ने कहा, ”राज्य में 54 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर करने का काम किया है। डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया और ढाई सौ से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।10 वर्षों के भीतर प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सलवाद को पूरे देश से समाप्त किया है।”

शाह ने कहा, ”मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में हम तीन वर्षों के भीतर नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे।”

शाह ने पिछली राज्य सरकार के दौरान हुए कथित महादेव एप ऑनलाइन सट्टाकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा और कहा, ”इस देश में कई घोटाले हुए लेकिन कोई घोटाला भगवान के नाम से नहीं हुआ।”

गृह मंत्री ने कहा, ”टूजी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, सबमरीन घोटाला हुआ लेकिन किसी का नाम भगवान से नहीं जुड़ा था। भूपेश बघेल ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और 508 करोड़ रुपए का महादेव एप घोटाला किया।”

कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है।

गृह मंत्री ने पिछले 10 वर्षों में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी जनता के सामने रखा और कहा कि सरकार ने इस दौरान कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति की, राम मंदिर का उद्घाटन किया और आतंकवादियों के खिलाफ ‘सर्जिकल’ व ‘एयर स्ट्राइक’ की।

उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद समान नागरिक संहिता लागू करेंगे और एक देश एक चुनाव को हकीकत में बदलेंगे।

शाह ने कहा, ”इस देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों को कोई आगे ले जाने का काम कर सकता है तो उस नेता का नाम नरेन्द्र मोदी है और उस पार्टी का नाम भाजपा है।”

उन्होंने जनता से पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडेय को वोट देने की अपील की और कहा कि वह कमल के निशान पर इतने जोर से बटन दबाएं कि उसका करंट इटली तक पहुंचे।

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर राज्य में आम चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।