अहमदाबाद, गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 35 अधिकारियों को पदोन्नत व स्थानांतरित किया।
सूरत और वडोदरा जैसे शहरों को इस कवायद के कारण नये पुलिस आयुक्त मिले हैं।
वडोदरा पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि गांधीनगर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) नरसिम्हा कोमर ने उनकी जगह ली है।
इसके अलावा, गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है।
गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट पर सात मई को मतदान होना है।