वायुसेना का हेलीकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा, पायलट सुरक्षित

air-force-helicopter_large_1441_154

नयी दिल्ली,  भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर को लद्दाख में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

दुर्गम इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्टर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। वायुसेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वायुसेना के अनुसार, घटना बुधवार को हुई और विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। घटना की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।

वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ” वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को तीन अप्रैल को लद्दाख में एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इस प्रक्रिया के दौरान असमतल इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्चर को थोड़ा नुकसान हुआ है।”

बयान में कहा गया, “हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें निकटतम एयरबेस पर ले जाया गया है। घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है।”