नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने “जेल का जवाब वोट से” अभियान के तहत मंगलवार को दिल्ली के शाहदरा में घर-घर जाकर तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए समर्थन मांगा।
अभियान के तहत आप नेता उन चार लोकसभा क्षेत्रों में हर घर का दौरा करेंगे जहां पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने शाहदरा में अभियान की शुरुआत की। उनके साथ पार्टी के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी थे।
केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही आप ने चार सीटों – नयी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली – पर उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी की शेष तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा।