आप ने लोकसभा चुनाव अभियान के तहत अपना गीत ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ शुरू किया

jail-ka-jawab

नयी दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव-प्रचार अभियान के तहत एक गीत ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ की शुरूआत की। पार्टी का यह गीत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रित है।

आप विधायक दिलीप पांडे द्वारा लिखित और गाये गये इस गीत की शुरूआत यहां आप मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं ने की। इस गीत का शीर्षक ‘जेल का जवाब वोट से’ है।

पांडे ने कहा, ”हमारे चुनाव प्रचार गीत हमेशा लोगों के विचारों को प्रभावित करते हैं। यह गीत लोगों की भावना को दर्शाता है। गीत के बोल आज के समय में हो रही घटनाओं की हकीकत को बयां करते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह गीत उन खतरों के बारे में बताता है जिनका लोगों को भविष्य में सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा, ”यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई तो वे संविधान बदल देंगे… हमें उम्मीद है कि यह गीत लोगों को पसंद आएगा।”

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को धनशोधन मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं।