ताइवान में भूकंप के बाद 50 लोगों से संपर्क टूटा

untitled-design-2024-04-03t160251-1712140376

ताइपे,  ताइवान की राष्ट्रीय दमकल एजेंसी ने कहा है कि शक्तिशाली भूकंप के कारण फोन नेटवर्क ठप हो जाने से अधिकारियों का मिनी बस में सवार 50 लोगों से संपर्क टूट गया है।

अधिकारियों ने बताया कि 70 से अधिक अन्य लोग फंसे हुए हैं लेकिन माना जा रहा है कि वे जीवित हैं। इनमें से कुछ लोग कोयला खदान में फंसे हैं।

ताइवान में बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे इमारतें तथा राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए तथा सात लोगों की मौत हो गई।

पिछले 25 साल में आए सबसे शक्तिशाली भूकंप से राजधानी ताइपे में पुरानी इमारतों और कुछ नए कार्यालय परिसरों में टाइल्स गिर गईं।