जेडएफ राणे ऑटोमोटिव इंडिया ने टीआरडब्ल्यू सन स्टीयरिंग व्हील्स का अधिग्रहण किया

1711694040_chJtBv_WhatsApp_Image_2024_03_29_at_12_03_48_PM

नयी दिल्ली,मोटर वाहन कलपुर्जे बनाने वाली जेडएफ राणे ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने स्टीयरिंग व्हील निर्माता टीआरडब्ल्यू सन स्टीयरिंग व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने की शुक्रवार को घोषणा की।

कंपनी ने हालांकि इस सौदे के मूल्य की जानकारी नहीं दी है।

राणे समूह के वाइस चेयरमैन एवं जेडएफ राणे ऑटोमोटिव इंडिया के प्रबंध निदेशक हरीश लक्ष्मण ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण जेडएफ राणे ऑटोमोटिव इंडिया को मौजूदा और नए ग्राहकों को उन्नत क्षमता के साथ असाधारण मूल्य प्रदान करने में मदद करेगा।’’

जेडएफ ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष आकाश पासी ने कहा कि यह अधिग्रहण ‘‘घरेलू बाजार में हमारे नेतृत्व को मजबूत करता है, जो राणे ग्रुप की विनिर्माण क्षमता के साथ जेडएफ समूह की प्रौद्योगिक क्षमता पर आधारित है।’’