भारत की विकास गाथा के अग्रदूत हैं युवा: उपराज्यपाल

04_09_2022-indian_economy_1200_23043091

नयी दिल्ली,  दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि भारतीय युवा भारत की विकास गाथा के अग्रदूत हैं और देश को दुनिया में आगे ले जाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेंगे।

सक्सेना ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के 16 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उपराज्यपाल ने यहां विश्वविद्यालय के परिसर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “युवाओं को भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपनी क्षमता का एहसास करना चाहिए। उन्हें अपने ज्ञान का उपयोग देश के विकास में योगदान देने के लिए भी करना चाहिए।”

दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी सहित 24,000 से अधिक डिग्रियां वितरित की गईं।