यमन के हूती विद्रोहियों का अदन की खाड़ी में एक जहाज पर हमला

yaman

दुबई, अदन की खाड़ी में यमन के हूती बागियों ने रविवार तड़के एक जहाज को निशाना बनाकर कथित रूप से हमला किया। हूती लड़ाके लाल सागर की ओर जाने वाले अहम जलमार्ग पर जहाजों को निशाना बना रहे हैं।

ब्रिटेन की सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ केंद्र ने हमले को लेकर बताया कि यह अदन के अपतटीय क्षेत्र में हुआ है। अदन दक्षिणी यमन का बंदरगाह शहर है जहां देश की निर्वासित सरकार है।

हूती लड़ाकों ने इसी इलाके पर बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं जिससे अदन की खाड़ी से ईंधन और अन्य मालवाहक जाहजों की आवाजाही बाधित हुई है।

इन बागियों ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।

वहीं, अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने कहा कि उसने हूतियों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। मध्य कमान ने कहा कि उसने शनिवार को यमन में हूती के नियंत्रण वाले क्षेत्र में पांच ड्रोन नौका और एक ड्रोन को तबाह कर दिया। यह नष्ट की जाने वाली ड्रोन नौकाओं की अधिक संख्या है जो असामान्य है।

अमेरिकी सेना ने लाल सागर के ऊपर हूती का एक ड्रोन मार गिराया जबकि माना जा रहा है कि दूसरा ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मध्य कमान ने कहा, “आसपास के जहाजों से नुकसान होने या किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।”

हूती ने नवंबर से जहाजों पर हमला करना शुरू किया है। उनका कहना है कि वे इज़राइल को हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में अपना आक्रमण बंद करने के लिए मजबूर करना चाहते हैं।