वेलस्पन को जलशोधन संयंत्र लगाने का 4,124 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Welspun_New

नयी दिल्ली,  वेलस्पन एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसे महाराष्ट्र में जलशोधन संयंत्र लगाने के लिए लगभग 4,124 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर मुंबई के भांडुप परिसर में डिजाइन, निर्माण और संचालन मॉडल पर 200 करोड़ लीटर क्षमता का जलशोधन संयंत्र स्थापित करने के लिए है।

बयान के मुताबिक, कुल 4,123.88 करोड़ रुपये की परियोजना में 1,880.44 करोड़ रुपये का संचालन एवं रखरखाव (ओ एंड एम) घटक भी शामिल है।

कंपनी 48 महीनों के भीतर इस परियोजना का निर्माण पूरा करेगी और उसके बाद वह 15 वर्षों के लिए इसका संचालन एवं रखरखाव करेगी।

वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप गर्ग ने कहा कि जल क्षेत्र उनकी कंपनी के लिए प्रमुख केंद्रित क्षेत्रों में से एक है और नया ऑर्डर कंपनी की समग्र वृद्धि रणनीति के साथ अच्छी तरह मेल खाता है।