हम पिछले 15 महीने में किये कार्यों को जनता के दरबार में लेकर जायेंगे: सुक्खू

Untitled-5

शिमला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने लंबित समस्याओं को हल किया तथा आर्थिक संकट, मानसून त्रासदी एवं राजनीतिक उथल-पुथल की चुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 महीनों में किये गये कार्यों को जनता के दरबार में प्रस्तुत करेंगे।

यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सुक्खू ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना अभी जारी होना बाकी है तथा संसदीय चुनाव के वास्ते कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की शीघ्र घोषणा की जाएगी।

एक दिन पहले भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के वास्ते अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए हमीरपुर और शिमला के वर्तमान सांसदों क्रमश: अनुराग ठाकुर एवं सुरेश कश्यप को फिर इन सीट पर प्रत्याशी बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पिछले पंद्रह महीने में हमारे सामने आर्थिक, त्रासदी और राजनीतिक मोर्चे पर बस चुनौतियां ही आयी हैं और हमने लंबित मुद्दों का समाधान किया है। भाजपा सरकार ने इन मुद्दों का हल करने की चेष्टा कभी नहीं की और उसने बस मामलों को लटकाये रखा।’’

सुक्खू लोकसभा चुनाव से पहले राज्य का दौरा कर रहे हैं और घोषणाएं कर रहे हैं। हाल में उन्होंने 18 से 59 साल तक की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की। बृहस्पतिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी।

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीट– शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा हैं। भाजपा ने बुधवार को हमीरपुर और शिमला से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। उसने मंडी और कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार अभी घोषित नहीं किये हैं।

कांग्रेस ने इन सीट पर अबतक किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।