लखनऊ, रियलमी इंडिया के लिए उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण बाजार है और यहां के ग्राहकों की उम्मीदें बहुत अधिक हैं। रियलमी इंडिया के महाप्रबंधक प्रतीक राय चौधरी ने यह बात कही।
उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के नाते हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है। हमारे पास नारजो ब्रांड के 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और इनकी संख्या विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में काफी बढ़ रही है।’
उन्होंने कहा कि ग्राहकों का रियलमी के साथ मजबूत रिश्ता है।
चौधरी शुक्रवार को रियलमी नारजो 70 प्रो 5जी की पेशकश के मौके पर लखनऊ में थे।
उन्होंने कहा, ‘हम सावधानी से विस्तार कर रहे हैं। हम अलग-अलग उत्पाद पेश करके और बाद में उन्हें उचित सर्विस नहीं देकर, बाजार को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते हैं।’
उन्होंने बताया कि पूरे भारत में 532 शहरों में कंपनी के 700 सर्विस सेंटर हैं और 50,000 से अधिक स्टोर पर कंपनी के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं।