यरुशलम, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से क्षेत्र की अपनी छठी अत्यावश्यक यात्रा के तहत शुक्रवार को इजराइली शहर तेल अवीव पहुंचे।
ब्लिंकन का कहना है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके ‘युद्ध मंत्रिमंडल’ से मुलाकात के दौरान वह दक्षिणी गाजा शहर रफह में इजराइल के नियोजित जमीनी हमले के विकल्प साझा करेंगे।
ब्लिंकन और अरब नेताओं ने संघर्ष विराम के प्रयासों और गाजा के संघर्ष के बाद के भविष्य पर बृहस्पतिवार को चर्चा की।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, इजराइल-हमास युद्ध में ‘‘तत्काल और सतत संघर्ष विराम की अनिवार्यता’’ की घोषणा करने वाले अमेरिका-प्रायोजित प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान करेगी। यह प्रस्ताव ‘‘शेष सभी बंधकों की रिहाई के संबंध में संघर्ष विराम’’ के राजनयिक प्रयासों का भी समर्थन करता है और ‘‘संपूर्ण गाजा पट्टी में नागरिकों के लिए मानवीय सहायता की आपूर्ति बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता’’ पर जोर देता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बृहस्पतिवार को बताया कि गाजा में इतने कम भोजन की आपूर्ति की अनुमति दी गई है कि अब पांच वर्ष से कम उम्र के 60 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, जबकि युद्ध शुरू होने से पहले यह आंकड़ा एक प्रतिशत से भी कम था।
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि क्षेत्र में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर लगभग 32,000 हो गई।
फलस्तीनी आतंकवादियों ने इजराइल में सात अक्टूबर को अचानक हमला कर दिया था, जिसमें लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया। माना जाता है कि हमास ने अब भी लगभग 100 लोगों को बंधक बना रखा है।