नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार विपक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही गोखले ने कहा कि उन्हें पिछले 72 घंटों में आयकर विभाग से 11 नोटिस मिले हैं।
गोखले ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कुछ नोटिस लगभग सात साल पुराने हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 72 घंटों में विभिन्न वर्षों (कुछ तो सात साल पहले के हैं) के लिए आयकर विभाग के 11 नोटिस मिले हैं।’’
टीएमसी नेता ने कहा, ‘‘यह मजेदार है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार यह दिखावा भी नहीं कर रही है कि वे चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने देंगे। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष पर दबाव बनाने की हर कोशिश की जा रही है।’’
राज्यसभा सदस्य गोखले ने सवाल किया, ‘‘जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) काम नहीं आता है, तो आयकर विभाग का इस्तेमाल किया जाता है। भाजपा इतनी हताश क्यों है? मोदी इतने परेशान क्यों हैं?’’
टीएमसी नेता ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट के साथ आयकर विभाग से प्राप्त ई-मेल के ‘स्क्रीनशॉट’ भी साझा किए।