ट्रांसरेल लाइटिंग ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

ipo12001-1701687545

नयी दिल्ली,  ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

पिछले सप्ताह दायर दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित प्रारंभिक शेयर बिक्री 450 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के ताजा अंक और प्रवर्तक अजंमा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री की पेशकश का एक संयोजन है।

वर्तमान में, मुंबई स्थित कंपनी में प्रवर्तकों की 86 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। कंपनी 50 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व बिक्री पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो बिक्री वाले नए शेयरों का आकार घट जाएगा।