जिन लोगों ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार किया, उन्हें लोकसभा चुनाव में नकार दिया जाएगा: मौर्य

keshav-maurya

भोपाल,  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, उन्हें लोकसभा चुनाव में जनता नकार देगी।

रीवा और सतना में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई विपक्षी दलों ने 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुए समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।

मौर्य ने कहा, ‘जिन नेताओं और पार्टियों ने राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में जनता नकार देगी।’

उन्होंने कहा कि जनता और भाजपा के प्रयासों से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है।