महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री शर्मा

bhajanlal-sharma

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सबके जीवन में नारी शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है और राज्य सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

शर्मा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर’ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबके जीवन में नारी शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। हर क्षेत्र में महिलाएं सफलता का परचम लहरा रही हैं। उनके सम्मान तथा गरिमा को सुदृढ़ बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। राज्य सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार महिला सशक्तीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’’

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य की महिलाओं को कई सौगातें दी। उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं का वर्चुअल रूप से लोकार्पण तथा शुभारंभ कर विभिन्न वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की छूट के निर्णय का स्वागत किया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों में महिला उत्थान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना के तहत गर्भवती और धात्री महिलाओं को दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 6500 रुपये कर दी है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को निजी ‘डायग्नोस्टिक सेंटर’ (नैदानिक परीक्षण केंद्र) पर निःशुल्क ‘सोनोग्राफी’ की सुविधा देने के लिए वाउचर योजना की शुरूआत की गई है। साथ ही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के मानदेय में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हम बदलाव की शुरुआत अपने घर से करें, तभी समाज में बदलाव संभव होगा।

उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि विकसित भारत बनाने में महिला शक्ति का सक्रिय योगदान आवश्यक है तथा नारी सशक्तिकरण के लिए देश एवं प्रदेश में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।