उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है: सपा नेता

Untitled-8

बदायूं (उप्र), समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं बदायूं लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने बदायूं की घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है।

शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ बदायूं में बेहद दुखद घटना हुई है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है।’’

उन्होंने मुठभेड़ को लेकर जिला प्रशासन तथा पुलिस को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ इस घटना का पर्दाफाश भी होना चाहिए। आखिर इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि एक आरोपी अभी भी फरार है और एक मुठभेड़ में मारा जा चुका है लेकिन इसका खुलासा जरूर होना चाहिए।

बदायूं में मंगलवार को दो युवकों ने एक परिवार के दो नाबालिगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस घटना के कुछ घंटों बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी साजिद (22) को मार गिराया, जबकि उसका साथी जावेद अभी फरार है।