गुजरात विश्वविद्यालय की घटना दिखाती है हम अपनी परंपरा को लेकर जागरूक नहीं: केरल के राज्यपाल

arifmohammadkhanpti-170835230810316_9

गांधीनगर,  केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अहमदाबाद में स्थित गुजरात विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में कथित तौर पर नमाज अदा करने को लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय ‍विद्यार्थियों पर हुए हमले पर सोमवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं दर्शाती हैं कि देश के लोग अब भी अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को लेकर पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं।

गांधीनगर में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खान ने यह टिप्पणी की।

केरल के राज्यपाल खान को ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

पुलिस के अनुसार, शनिवार रात लगभग दो दर्जन लोग अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में कथित तौर पर घुस गए और छात्रावास के पास विदेशी विद्यार्थियों द्वारा नमाज अदा करने पर आपत्ति जताई।

पुलिस के मुताबिक, ए-ब्लॉक छात्रावास में हुई घटना के बाद एक श्रीलंकाई और एक ताजिकिस्तानी छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि 20 से 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच के लिए नौ टीमें गठित की गईं हैं।

पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।