मियामी हैती में बढ़ती गिरोह हिंसा के कारण देश छोड़कर जाने वाले कई अमेरिकी नागरिकों को लेकर एक ‘चार्टर’ विमान मियामी पहुंच गया है। अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि रविवार को उतरे सरकारी चार्टर विमान में 30 से अधिक अमेरिकी नागरिक थे।
इस महीने की शुरुआत में पोर्ट-ऑ-प्रिंस में अमेरिकी दूतावास ने हैती में अराजकता के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों से जितनी जल्दी हो सके हैती को छोड़ने का आग्रह किया था, जिसके बाद अब यह चार्टर विमान मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा है।
विदेश विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि वह अमेरिकी नागरिकों के लिए कम हिंसा वाले उत्तरी शहर कैप-हाईटियन से सीमित चार्टर विमान उड़ाने की पेशकश करेगा।