श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

1200-675-20933550-thumbnail

देहरादून,  बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर घोषणा की है कि केदारनाथ के कपाट 10 मई को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के खोल दिये जाएंगे।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में यह घोषणा की।

इस हिमालयी मंदिर के कपाट सर्दियों के दौरान बंद कर दिये जाते हैं जब यहां हिमपात होता है। हर साल इस मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

महाशिवरात्रि पर लोगों को बधाई देते हुए अजय ने कहा कि पिछले यात्रा सीजन में रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे थे तथा इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या और बढ़ेगी।

अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार और मंदिर समिति श्रद्धालुओं के वास्ते बेहतर सुविधाएं तैयार करने के लिए कटिबद्धता के साथ काम कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंदिर समिति की एक टीम यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंदिर का दौरा करेगी।

फ्रंटियर डेवलपमेंट काउंसिल के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट पचगई और केदारनाथ धाम के मुख्य पुरोहित रावल भीमाशंकर लिंग ने ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि कार्यक्रम में हिस्सा लिया।