टीएसी इन्फोसेक का आईपीओ 27 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 100-106 रुपये प्रति शेयर

vijay-kedia-backed-tac-security-ipo-opens-on-march-27-check-issue-size-price-band-gmp-and-other-details

नयी दिल्ली, जोखिम प्रबंधन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी टीएसी इन्फोसेक लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 27 मार्च को खुलेगा।

टीएसी इन्फोसेक ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आईपीओ दो अप्रैल को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 26 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

कंपनी का शेयर एनएसई के लघु एवं मझोले उद्यम मंच इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे।

आईपीओ में बुक-बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 28,29,600 शेयर पेश किए जाएंगे। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 29.9 करोड़ रुपये जुटा सकेगी।

निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे और आगे इसी के गुणकों में बोली लगा सकेंगे।