Business कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों, विदेशी कोष की निकासी से शेयर बाजार में गिरावट Focus News 15 March 2024 मुंबई, कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों और विदेशी कोष की निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई।कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 314.56 अंक गिरकर 72,782.72 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 101.65 अंक गिरकर 22,045 पर आ गया।सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर प्रमुख रूप से घाटे में थे।वहीं भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर मुनाफे में थे।एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।अमेरिका का बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था।आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,356.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप गेज 0.79 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत नीचे था।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत गिरकर 85.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।बृहस्पतिवार को बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 335.39 अंक की बढ़त के साथ 73,097.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 148.95 अंक बढ़कर 22,146.65 पर प. 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post Navigation Previous एनएचएआई ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किएNext प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद में आज रोड शो करेंगे More Stories Business इंदौर में मूंगफली तेल के भाव में कमी Focus News 22 February 2025 0 Business पूर्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री का दूसरा प्रधान सचिव बनाया गया Focus News 22 February 2025 0 Business रेलटेल को 71 स्टेशनों पर कवच लगाने के लिए 288 करोड़ रुपये का ठेका मिला Focus News 22 February 2025 0