स्टालिन ने चुनाव प्रचार किया, स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई

stalin

थूथुकुडी (तमिलनाडु), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को यहां एक स्थानीय सब्जी मंडी जाकर राज्य में 16 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए प्रचार किया।

स्टालिन के साथ उनकी बहन एवं स्थानीय सांसद कनिमोई, राज्य सरकार की मंत्री अनिता आर राधाकृष्णन और गीता जीवन भी थीं। कनिमोई लोकसभा चुनाव के लिए इसी संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार भी हैं।

स्टालिन ने मंगलवार सुबह यहां बाजार में लोगों एवं सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की और उनमें से कई लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। उन्हें कुछ लोगों से हाथ मिलाते भी देखा गया।

इससे पहले, स्टालिन ने पड़ोसी तिरुनेलवेली में सोमवार शाम को एक जनसभा में घोषणा की थी कि राज्य सरकार दिसंबर 2023 में आई बाढ़ के मद्देनजर मांगे गए 37,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को देने से केंद्र के ‘‘इनकार’’ करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएगी।