एसएसईएल जुलाई-सितंबर तिमाही में 300 करोड़ रुपये का नया संयंत्र चालू करने की तैयारी में

1682069251441

नयी दिल्ली,  ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (एसएसईएल) जुलाई-सितंबर तिमाही तक आंध्र प्रदेश में 300 करोड़ रुपये का अपना नया संयंत्र चालू करना चाहती है।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एन विश्वेश्वर रेड्डी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसएसईएल 300 करोड़ रुपये की लागत से आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले में कंडक्टर बनाने का संयंत्र लगा रही है।

उन्होंने कहा कि 300 टन की वार्षिक क्षमता वाला संयंत्र आठ एकड़ में स्थापित किया जा रहा है।

रेड्डी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही तक संयंत्र को चालू करने की योजना है। कंडक्टर पारेषण लाइन परियोजना का एक प्रमुख तत्व हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एसएसईएल पारेषण ईपीसी परियोजनाओं में भी शामिल है और उक्त संयंत्र से कंडक्टर उत्पादन का लगभग 50 प्रतिशत कंपनी के पारेषण व्यवसाय में इस्तेमाल होगा।