श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुणवर्धने चीन की छह दिवसीय यात्रा पर पहुंचे

sri-lanka-flag

बीजिंग,  श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने अपनी छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को चीन पहुंचे, इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग तथा प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ बातचीत करेंगे।

चीनी के सरकारी मीडिया ने बताया कि गुणवर्धने के आगमन पर चीन के उप विदेश मंत्री एवं भारत में पूर्व राजदूत सन वेइदॉन्ग ने उनका स्वागत किया।

कथित तौर पर भारत की सुरक्षा चिंताओं के कारण कोलंबो द्वारा हंबनटोटा बंदरगाह पर चीनी अनुसंधान जहाजों को बार-बार यात्रा पर रोक लगाए जाने के बाद किसी श्रीलंकाई नेता की बीजिंग की यह पहली यात्रा होगी। उस समय कोलंबो के इस कदम पर चीन ने असंतोष प्रकट करते हुए प्रतिक्रिया दी थी।

हालांकि, श्रीलंका ने इस माह की शुरुआत में कहा कि वह ऐसे जहाजों पर एक साल के प्रतिबंध के बावजूद विदेशी अपतटीय अनुसंधान जहाजों को अपने बंदरगाहों पर ईंधन भरने की अनुमति देगा।