हंड्रेड के ड्राफ्ट में स्मृति मंधाना, रिचा घोष ही भारतीय क्रिकेटर

smriti-madana

लंदन, महिला प्रीमियर लीग विजेता कप्तान स्मृति मंधाना और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ही वे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें ‘द हंड्रेड’ के ड्राफ्ट में चुना गया है ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को डब्ल्यूपीएल खिताब दिलाने वाली मंधाना को सदर्न ब्रेव वुमेंस ने चुना जबकि रिचा को बर्मिंघम फीनिक्स वुमेंस ने चुना है ।

मंधाना ने डब्ल्यूपीएल में 10 मैचों में 300 रन बनाये जबकि रिचा ने दस मैचों में 142 के स्ट्राइक रेट से 257 रन जोड़े । मंधाना ब्रेव के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुकी है और कोच ल्यूक विलियम्स के साथ डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के लिये खेलने से पहले यहां खेल चुकी है ।

रिचा भी फीनिक्स के लिये दूसरी बार खेलेंगी ।

हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स और श्रेयांका पाटिल समेत 17 भारतीय खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट के लिये रजिस्टर किया था लेकिन उन्हें किसी ने नहीं चुना । वैसे अभी भी उनके पास मौका है क्योंकि ‘वाइटलिटी वाइल्ड कार्ड’ के जरिये टीमें एक और विदेशी खिलाड़ी चुन सकती हैं ।