स्मृति ईरानी ने राहुल से कहा, अगर आप धर्मनिरपेक्ष हैं, तो धर्म के आधार पर चुनाव नहीं लड़ें

20_03_2024-smriti_irani_23678838

नयी दिल्ली केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद को धर्मनिरपेक्ष मानते हैं तो उन्हें धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर (चुनाव) लड़ना चाहिए ।

‘न्यूज18 राइजिंग भारत समिट’ के एक सत्र के दौरान ईरानी ने कहा कि किसी देश की मंजिल का फैसला उस व्यक्ति द्वारा तय नहीं किया जा सकता, जो अमेठी में हार से डरता है।

उत्तर प्रदेश में अमेठी को लंबे समय तक गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। हालांकि, राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए।

मंत्री ने कहा, ‘‘यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने मेरे हिंदू धर्म के खिलाफ कोई बयान दिया है। लेकिन, मेरा मानना है कि अगर वह धर्मनिरपेक्ष हैं, तो उन्हें धर्म के आधार पर नहीं लड़ना चाहिये, बल्कि उन्हें मुद्दों पर लड़ना चाहिये ।’’

ईरानी ने कहा कि चुनावी राजनीति में जीत और हार अंतर्निहित है, लेकिन सच्चा नेतृत्व किसी के विश्वास और सिद्धांतों पर दृढ़ रहने से प्रदर्शित होता है।