तेलंगाना में बीआरएस को झटका, लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदा सांसद और विधायक कांग्रेस में शामिल

mcms

हैदराबाद,  तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को झटका देते हुए चेवेल्ला से पार्टी के मौजूदा सांसद रंजीत रेड्डी और खैरताबाद से विधायक डी. नागेंद्र राव लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में दोनों कांग्रेस में शामिल हुए।

रंजीत रेड्डी ने एक पोस्ट में कहा, “मैं अपने सभी समर्थकों और लोगों को सूचित करता हूं कि मैंने बीआरएस पार्टी को औपचारिक त्याग पत्र सौंप दिया है… मैं चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए प्रदान किए गए सार्थक अवसर और सहयोग के लिए बीआरएस पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उभरती राजनीतिक परिस्थितियों के कारण, मैंने अपना इस्तीफा सौंपने का यह कठिन निर्णय लिया है।”

रंजीत रेड्डी के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता व मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आज हमने (अन्य पार्टी नेताओं के लिए) द्वार खोल दिए हैं।”

वारंगल से सांसद पसुनूरी दयाकर शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।

इससे पहले जहीराबाद और नगरकुरनूल से बीआरएस सांसद बीबी पाटिल और पी. रामुलु भाजपा में शामिल हुए थे।