माही भाई से मैच ‘फिनिश’ करना सीखा : शिवम दूबे

shivam-dube

चेन्नई,  भारतीय आल राउंडर शिवम दूबे का कहना है कि उन्हें मुश्किल मुकाबलों को ‘फिनिश’ करने में मजा आता है और उन्होंने यह कला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथी खिलाड़ी एमएस धोनी का अनुकरण करके सीखी है।

धोनी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशिर’ में से एक हैं।

दूबे ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 34 रन की अहम पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए रविद्र जडेजा (नाबाद 25 रन) के साथ 66 रन की अटूट भागीदारी निभाकर सीएसके को छह विकेट से जीत दिलायी।

दूबे ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम से कहा, ‘‘यह शानदार था। चेन्नई के लिए मैच फिनिश करना हमेशा ही मुझे लुभाता रहा है। मैंने माही भाई से यही चीज सीखी है और मैं प्रत्येक मैच में इसे करने की कोशिश करता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इस तरह मैच खत्म करते हो तो यह बहुत अच्छा महसूस होता है, विशेषकर सत्र के पहले मैच के दौरान। इसलिये यह हमेशा विशेष महसूस होता है। ’’