लोकसभा चुनाव: शिवसेना (यूबीटी) जम्मू में कांग्रेस का करेगी समर्थन

uddhav-thackeray

जम्मू,  शिवसेना (यूबीटी) की जम्मू कश्मीर इकाई ने आगामी लोकसभा चुनाव में उधमपुर और जम्मू निर्वाचन क्षेत्रों से उतारे गये कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रति अपने समर्थन की मंगलवार को घोषणा की।

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मनीष साहनी ने आरोप लगाया कि इस केंद्रशासित प्रदेश में पार्टी के नेताओं को ‘सुनियोजित रणनीति के तहत’ सुरक्षा नहीं दी जा रही है।

साहनी ने यहां कहा, ‘‘ नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्टी आलाकमान ने जम्मू संभाग की दोनों सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारने के निर्देश दिये हैं। पार्टी इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।’’

उन्होंने कहा कि सभी जिला ईकाइयों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इन दो सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने और प्रचार करने के निर्देश दिये गये हैं।

उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को और जम्मू लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा।