शिंदे ने मुंबई में तटीय सड़क के पहले चरण का उद्घाटन किया

Untitled-1

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दक्षिण मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच तटीय सड़क के पहले चरण का सोमवार को उद्घाटन किया।

एक अधिकारी ने पहले बताया था कि पहले चरण में 10.5 किलोमीटर लंबा मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालक वर्ली सीफेस, हाजी अली मोड़ और अमरसन्स मोड़ से तटीय सड़क पर प्रवेश कर सकते हैं और मरीन लाइन्स में बाहर निकल सकते हैं।

सोमवार को इस तटीय सड़क के दक्षिण की ओर जाने वाले मार्ग के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 13 अक्टूबर 2018 को काम शुरू हुआ था और इस परियोजना की अनुमानित लागत 12,721 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंत्री शिंदे ने पिछले सप्ताह कहा था कि सड़क के साथ ही 320 एकड़ से अधिक क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय केंद्रीय पार्क बनाया जाएगा।

इस सड़क का नाम ‘धर्मवीर संभाजी महाराज तटीय सड़क’ रखा गया है।