एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के शेयर पहले दिन 61 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए

stock-market-update

नयी दिल्ली,  ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को पहले कारोबारी दिन अपने निर्गम मूल्य 142 रुपये के मुकाबले करीब 61 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

कंपनी के शेयर बीएसई पर 85.91 प्रतिशत बढ़कर 264 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 93.27 प्रतिशत बढ़कर 274.45 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर 58.90 प्रतिशत चढ़कर 225.65 रुपये पर बंद हुए।

इस तरह कंपनी के शेयर एनएसई पर 86.61 प्रतिशत बढ़कर 265 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। शेयर 60.84 प्रतिशत चढ़कर 228.40 रुपये पर बंद हुए।

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को 129.52 गुना अभिदान मिला था। मंगलवार के बंद भाव पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,726.40 करोड़ रुपये था।