ऐक्शन फिल्म ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़’ में दिखेंगे शाहिद कपूर

108623489

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक ‘ऐक्शन’ फिल्म में अभिनय करने वाले हैं, जिसका नाम “अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़” है।

कन्नड़ फिल्मकार सचिन बी रवि द्वारा निर्देशित इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को ‘प्राइम वीडियो प्रेजेंट’ कार्यक्रम में की गई।

“अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़” पौराणिक महाकाव्य “महाभारत” के अमर योद्धा अश्वत्थामा की कथा पर प्रकाश डालेगी।

“अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़” का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा किया जाएगा।