बर्मिंघम, भारत ने लक्ष्य सेन ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैम्पियन मलेशिया के ली जी जिया को हराकर आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
बाईस बरस के सेन 2022 में यहां उपविजेता रहे थे । उन्होंने आक्रामक और विविधतापूर्ण खेल दिखाते हुए करीब 71 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 20 . 22, 21 . 16, 21 . 19 से जीत दर्ज की ।
जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छा मैच था और मुझे खुशी है कि मैं जीत सका । यह दबाव को झेलने की बात थी । मुझे पता था कि उसमें वापसी करने और कड़ी चुनौती देने की क्षमता है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैं 18 . 14 से आगे था , तब भी मुझे पता था कि थोड़ी भी कोताही बरतने पर वह मौका नहीं छोड़ेंगे । मैं उसे कोई मौका नहीं देना चाहता था ।’’
विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सेन का सामना इंडोनेशिया के नौवीं रैंकिंग वाले जोनाथन क्रिस्टी से होगा ।
सेन ने पिछले सप्ताह तीन गेम वाले चार मैच फ्रेंच ओपन में खेले थे लेकिन इसके बावजूद वह रफ्तार बनाये रखने में कामयाब रहे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पिछले सप्ताह और यहां जैसा खेल दिखाया, शारीरिक तौर पर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं । रिकवरी के लिये अब हालांकि समय नहीं है । मेरी सहयोगी टीम को अगले मैच के लिये काफी मेहनत करनी होगी । ’’
दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी रेलियों के साथ शुरूआत की लेकिन ली की गलतियों का फायदा उठाकर सेन ने 8 . 3 से बढत बना ली । यह बढत जल्दी ही 12 . 7 की हो गई लेकिन ली ने समय पर वापसी करते हुए पहले स्कोर 12 . 12 और फिर 20 . 20 करने के बाद पहला गेम जीता ।
दूसरे गेम में सेन ने शुरू ही से 11 . 9 की बढत बना ली थी और लगातार सात अंक लेकर बराबरी की ।
निर्णायक गेम में भी उन्होंने यही लय कायम रखी और मुकाबला अपने नाम किया ।