ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर

GIInaakWIAAki3c-1

क्राइस्टचर्च,  ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मोड़ पर पहुंचे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के लिए 202 रन जबकि न्यूजीलैंड को छह विकेट की जरूरत है।

पहली पारी में 82 रन से पीछे रहने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। रचिन रविंद्र ने 82, टॉम लैथम ने 73, डेरिल मिशेल ने 58 और केन विलियमसन ने 51 रन का योगदान दिया। इनके अलावा स्कॉट कुगलेइज़न की 49 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड 372 रन बनाने में सफल रहा।

ऑस्ट्रेलिया के सामने इस तरह से दो मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के लिए 279 रन का लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 77 रन बनाए थे। स्टंप उखड़ने के समय मिशेल मार्श 27 और ट्रेविस हेड 17 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने दिन के अंतिम 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया।

मैट हेनरी और बेन सियर्स ने अंतिम सत्र में दो-दो विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 34 रन हो गया था।

न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 134 रन से आगे बढ़ाई। रविंद्र और मिशेल ने 123 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में लैथम का विकेट गंवाकर 105 रन जोड़े। इसके बाद रविंद्र और मिशेल ने जिम्मेदारी संभाली।

रविंद्र ने सहज होकर बल्लेबाजी की जबकि मिशेल ने 94 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि 18 रन के अंदर तीन विकेट निकालकर अच्छी वापसी की।

पहले मिशेल आउट हुए जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 278 रन हो गया। इसके आठ रन बाद रविंद्र भी पेवेलियन लौट गए। टॉम ब्लंडेल भी नौ रन बनाकर आउट हो गए। इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 296 रन हो गया।

कुगलेइज़न ने ऐसे में दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से तूफानी पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही।

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मैच में 10 कैच लिए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली पारी में 67 रन देकर 7 विकेट लेने वाले हेनरी ने स्टीव स्मिथ (09) को एलबीडब्ल्यू करके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई जबकि सियर्स ने अपनी गेंद पर मार्नस लाबुशेन (06) का कैच लिया।

इसके बाद टिम साउथी ने तीसरी स्लिप में हेनरी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा (11) का शानदार कैच लपका और सियर्स ने कैमरून ग्रीन (5) को बोल्ड किया।