संजना का शानदार प्रदर्शन जारी, बंगाल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

43688-maharashtra-vs-haryana

पुणे,  संजना होरो ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से हैट्रिक जमाई जिससे हॉकी बंगाल ने शनिवार को यहां तेलंगाना हॉकी को 11-0 से करारी शिकस्त देकर सीनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

इस एकतरफा मुकाबले में संजना (चौथे, 20वें, 21वें, 38वें, 44वें मिनट) ने पांच गोल किए, जबकि सुस्मिता पन्ना (6वें, 10वें, 42वें मिनट) ने भी बंगाल के लिए हैट्रिक बनाई। मोनिका नाग (7वें, 40वें) ने दो जबकि कप्तान अंजना डुंगडुंग (5वें) ने भी एक गोल किया।

संजना ने इससे पहले हॉकी गुजरात के खिलाफ आठ गोल किये थे।

हॉकी बंगाल ने पूल एच में अपने सभी मैच जीते और वह नौ अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इस पूल में तमिलनाडु और गुजरात की टीम भी शामिल थी।

इस बीच पूल सी में अनुभवी वंदना कटारिया की हैट्रिक की मदद से आंध्र प्रदेश को 11-2 से हारने के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई। उत्तर प्रदेश की टीम इस पूल में हॉकी झारखंड के बाद दूसरे स्थान पर रही।

उत्तर प्रदेश और झारखंड दोनों टीम के समान चार-चार अंक रहे लेकिन झारखंड की टीम बेहतर गोल अंतर के कारण क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

दिन के एक अन्य मैच में दिल्ली ने केरल को 4-1 से हराया लेकिन वह पूल बी में महाराष्ट्र से आगे निकलने में असफल रहा।

पूल ए में छत्तीसगढ़ ने बिहार को 2-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। बिहार की यह लगातार दूसरी हार है।

इस तरह से अब मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और बंगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।