रूस नेपाली नागरिकों का अनुबंध खत्म करने को तैयार : नेपाल के उप प्रधानमंत्री

काठमांडू, नेपाल के उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा है कि रूस ने उन नेपाली नागरिकों के अनुबंध रद्द करने के लिए अपनी ‘‘सैद्धांतिक सहमति’’ दे दी है जो रूसी सेना में शामिल हो गए थे और रूस-यूक्रेन युद्ध में शामिल हैं।

‘रिपब्लिका’ अखबार की खबर के मुताबिक, विदेश मंत्री का भी प्रभार संभाल रहे श्रेष्ठ ने एक संसदीय बैठक में सूचित किया कि रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह ‘‘सेना में शामिल हुए लोगों के अनुबंध रद्द करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत है।’’

उन्होंने कहा कि फिलहाल इसका तौर-तरीका अभी तय नहीं हुआ है लेकिन मॉस्को में नेपाली दूतावास लगातार इस मामले पर नजर रख रहा है।

श्रेष्ठ ने कहा, ‘‘यूक्रेन में बंधक बनाए गए लोगों की तस्वीरें जारी की गई हैं। उन्हें नेपाल वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।’’

‘काठमांडू पोस्ट’ के मुताबिक, नेपाल में रूस के राजूदत एलेक्सेई नोविकोव और श्रेष्ठ के बीच मुलाकात के बाद विदेश मंत्री का यह बयान सामने आया है।