जम्मू-कश्मीर में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए 2,094 करोड़ रुपये मंजूर

11_04_2023-road_jammu_23382148

नयी दिल्ली,  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और मजबूती के लिए 2,093.92 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 701 के रफियाबाद-कुपवाड़ा-चौकीबल-तंगधार-चामकोट खंड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 1,404.9 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि पहले पैकेज के तहत ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) माध्यम से बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में बीकन परियोजना के तहत क्रियान्वित इस पहल का उद्देश्य 51 किलोमीटर मार्ग को दो लेन में बदलना है।

इसके साथ ही एसडीए पार्किंग (जबरवान पार्क के पास) से शंकराचार्य मंदिर तक रोपवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए 126.58 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-244 के नाशरी-चेन्नई खंड के उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के लिए 562.40 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है।

गडकरी ने यह भी कहा कि मंत्रालय ने गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उन्नयन के लिए 1,532.97 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने झारखंड के जमशेदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 (नया-18) के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर 10 किमी लंबे चार-लेन एलिवेटेड गलियारे के निर्माण के लिए भी 936.26 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।